हरिद्वार, जुलाई 1 -- चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे के अवसर पर ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सीए गिरीश मोहन, सीए अनिल वर्मा, सीए हरी रतूड़ी, सीए अनिल जैन, सीए अतुल जिंदल, सीए राजीव शर्मा, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए सुमित शर्मा, सीए अनमोल गर्ग, सीए वासु अग्रवाल, सीए अंकित वर्मा, सीए अर्पित वर्मा और सीए शुभम श्रीवास्तव समेत कई अन्य सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान सीए अनमोल गर्ग ने कहा कि यह आयोजन केवल रक्तदान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पेशेवरों के सामाजिक योगदान का एक प्रतीक बन गया है। युवाओं को इससे प्रेरणा मिलती है कि वे भी समाज के लिए कुछ करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...