वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा की ओर से शनिवार को प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी (पांडेयपुर) में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के साथ हेल्थ अवेयरनेस का आयोजन किया गया। इमसें जहां 'वैलनेस फर्स्ट' एवं 'फॉउण्डेशन्स ऑफ़ रेसिलिएंस' पर चर्चा की गई। साइकिलिंग का भी आयोजन हुआ। इसमें सदस्यों एवं छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर फिट रहने के टिप्स विशेषज्ञों ने दिये। थेरेपी से सम्बंधित जानकारी सीए सौरभ कुमार शर्मा ने साझा की। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष वैभव मेहरोत्रा, रणजीत कुमार पांडेय, श्रीप्रकाश पांडेय, नमन कपूर, सौरभ शर्मा, राजीव कुमार सिंह, कैलाश नाथ यादव, धनंजय ओझा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...