रांची, मई 31 -- मिहिजाम (जामताड़ा), प्रतिनिधि। राजकीयकृत प्लस टू स्कूल मिहिजाम के छात्र पीयूष साव ने इंटर कॉमर्स में पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें कुल 474 अंक (95.8%) हासिल हुए। पीयूष के पिता निरंजन साव मिहिजाम मेन रोड में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं और उनकी माता पम्मी देवी गृहिणी हैं। पीयूष के बड़े भाई भी कॉमर्स में जामताड़ा जिला टॉपर रह चुके हैं। इन्हें क्रिकेट खेलने में रुचि है। पीयूष ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई और गुरुजनों को दिया है। बताया कि 8-10 घंटे पढ़ाई की। साथ ही सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...