जमशेदपुर, जून 22 -- छह करोड़ के गबन, मारपीट और फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के मामले में आरोपी बनाए गए चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रभात कुमार सेकसेरिया को अदालत से बड़ी राहत मिली है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय के न्यायालय ने सोमवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली। प्रभात कुमार के विरुद्ध सोनारी थाने में सोनारी डिस्पेंसरी रोड निवासी सोनू अग्रवाल ने दिनांक 2 अप्रैल 2025 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि प्रभात कुमार ने मेसर्स विजय हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड एवं भवानी ट्रेडिंग कंपनी को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाभ पहुंचाया और इस प्रक्रिया में करीब छह करोड़ का गबन किया। साथ ही शिकायतकर्ता से मारपीट का भी आरोप लगाया गया था। मामले में अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू एवं बबीता जैन ने न्याय...