प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की प्रयागराज शाखा ने मंगलवार को 77वां चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत पदयात्रा और पौधरोपण अभियान से हुई, जो आजाद पार्क में किया गया। इसके साथ ही सड़कों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। सिविल लाइंस स्थित शाखा कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ सीए सदस्यों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में सीए अमिताभ रे, सीए राजेन्द्र कुमार रस्तोगी, सीए राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सीए सुरेन्द्र कुमार गर्ग, सीए सुरेश चंद्र कक्कड़ और सीए रामकृष्ण अग्रवाल शामिल रहे। इस दौरान क्षेत्रीय वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले तीन छात्रों देवांश जायसवाल, मुदित बक्शी और प...