बदायूं, मई 14 -- 12 वीं की परीक्षा में जिला टॉप करने वाले छात्र कार्तिक वार्ष्णेय शहर के ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले आयकर अधिवक्ता गौरव गुप्ता के पुत्र एवं व्यापारी नेता नवनीत गुप्ता शोंटू के भतीजे हैं। कार्तिक वार्ष्णेय आगे की पढ़ाई कर चार्टड एकाउंटेंट बनना चाहते हैं। जिला टॉपर कार्तिक वार्ष्णेय अपनी कामयाबी का श्रेय पिता अधिवक्ता गौरव गुप्ता एवं माता स्वेता वार्ष्णेय के साथ ही स्कूल के शिक्षकों को देते हैं। पूर्व में कार्तिक वार्ष्णेय की बहन अनामिका वार्ष्णेय एवं अविंतका वार्ष्णेय ने भी जिला टॉप किया था। दोनों बहनों से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपना लक्ष्य बनाया और जिला टॉप कर जनपद का नाम रोशन किया है। कार्तिक वार्ष्णेय का परिवार राजनीति से भी जुड़ा है ऐसे में उनके परिवार के सदस्यों के लिए राजनैतिक दलों की ओर से भी बधाई मिल रही हैं। कार्तिक ...