लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम कालीचरणपुर निवासी व्यवसायी एवं जिला पंचायत सदस्य शिवनंदन वर्मा की पौत्री अनुष्का वर्मा पुत्री अवनीश कुमार वर्मा ने इंस्टिट्यूट आफ चार्टड अकाउंटेंट की ऑल इंडिया परीक्षा पास कर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है। जिससे उनके परिवार और समाज में खुशी का माहौल है। परिवारजनों ने बताया कि बेटी ने लखनऊ मंडल में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। छात्रा नें गोला के चिल्ड्रेन्स एकेडमी स्कूल में कक्षा 10 तक की पढ़ाई की। इसके बाद 11 और 12 की पढ़ाई वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से की है। छात्रा ने इसकी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता को दिया है। छात्रा को लगातार बधाई सन्देश और शुभकामनाएं मिल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...