अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले के ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत रहे शरद कुमार दुबे के खिलाफ जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। आरोप है कि स्थानांतरण के बाद भी चार्ज हस्तगत न करने से विभाग में निविदा एवं अनुबंध गठन का कार्य रुका हुआ है। डीएम ने निर्देश पर विभाग के सहायक अभियंता ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर दी है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तैनात रहे वरिष्ठ सहायक शरद कुमार दूबे को प्रशासनिक आधार पर निदेशालय से सम्बद्ध किया गया था। उनके पटल निविदा एवं अनुबंध गठन का कार्य विभाग के ही पंकज सिंह वरिष्ठ सहायक को सौंपते हुए अपने पटल से सम्बंधित चार्ज को हस्तगत करने का निर्देश उच्चाधिकारियों द्वारा दिया गया था। लेकिन उनके द्वारा चार्ज हैंडओवर नहीं किया गया। बाद में चिकित्सा प्रमाण प...