बांदा, मई 27 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा में मोबाइल शॉप की दुकान पर एक व्यक्ति ने अपना बंद मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाया। मोबाइल दुकानदार ने उसके अकाउंट से ऑनलाइन तीन किस्तों में लगभग 16500 रुपए पर कर दिए। जब उसे पता चला तो रुपए मांगे। दुकानदार ने वापस करने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बिसंडा थानाक्षेत्र के ग्राम चौसड़ निवासी रामपाल कोरी ने बताया कि अतर्रा में आकर एक किराना की दुकान से सामान खरीदा। जब मोबाइल निकाल कर ऑनलाइन पेमेंट करने लगा तो पेमेंट नहीं हो पाया। मोबाइल डिस्चार्ज होकर बंद हो गया। भुगतान शेष रह गया। बबेरू बस स्टैंड बाऊर बाजार में गौरा बाबा मोबाइल सेंटर के प्रोपराइटर आशीष यादव के पास गया। मोबाइल को चार्ज में लगा दिया। मोबाइल चार्ज हो गया। घर जाकर देखा कि तीन कि...