लखीमपुरखीरी, सितम्बर 25 -- वरिष्ठ शिक्षिका होने के बाद भी स्कूल का चार्ज न लेने, 15 अगस्त पर कार्यक्रम में भाग न लेने सहित अन्य आरोपों में बीएसए ने बेहजम ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल सिसावा में तैनात शिक्षिका अमिता मिश्रा को निलंबित कर दिया। बीईओ मितौली भगवान राव को विस्तृत जांच सौंपी गई है। बीएसए ने जारी निलंबन आदेश में बताया कि 26 अगस्त को बीईओ बेहजम ने जांच आख्या भेजी। इसमें प्राथमिक स्कूल सिसावां कला बेहजम में तैनात शिक्षिका अमिता मिश्रा ने स्कूल का चार्ज नहीं लिया। बाल्यकाल देखभाव अवकाश के बाद उन्होंने ऑनलाइन अवकाश का आवेदन कर दिया। अवकाश अस्वीकृत कर दिया गया इसके बाद भी स्कूल नहीं गई। 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व पर भी स्कूल में उपस्थित नहीं हुई। नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया इसका भी जवाब उपस्थित होकर नहीं दिया ई-मेल से जवाब भेजा। इसमें ...