नई दिल्ली, फरवरी 20 -- - देश में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या, चार साल में दो से बढ़कार सात प्रतिशत से अधिक हुई नई दिल्ली। विशेष संवाददाता देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आने वाले वर्षों के अंदर इसमें ओर अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर चार्जिंग से जुड़ी सुविधा को बेहतर करने में जुटी हैं लेकिन चार्जिंग स्टेशन बनाने के मामले में कर्नाटक पहले पायदान पर है। जबकि महाराष्ट्र दूसरे, उत्तर प्रदेश तीसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर है। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि दक्षिण भारत के राज्य चार्जिंग सुविधा देने के मामले में उत्तर भारत से जुड़े राज्यों के मुकाबले आगे हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान और उत्तर प्रदेश बड़े राज्यों में शामिल है लेकिन अकेले कर्नाटक में चार्जिग स्टेशन ...