देवघर, अक्टूबर 6 -- देवघर। लापरवाही कभी-कभी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है, और ऐसा ही हादसा बिहार के बांका जिले में देखने को मिला। चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह गांव में एक मासूम की जान टोटो (ई-रिक्शा) की चपेट में आकर चली गई। हादसा रविवार की शाम को उस वक्त हुआ जब छह वर्षीय बच्चा रियांश खेल-खेल में टोटो पर चढ़ गया और अनजाने में एक्सीलेटर दबा दिया। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। मृतक बच्चे की पहचान रियांश कुमार के रूप में हुई है, जो झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत रिखिया थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव निवासी पंकज कुमार का पुत्र था। दुर्गा पूजा के अवसर पर रियांश अपनी मां के साथ ननिहाल नवाडीह आया हुआ था। बताया जा रहा है कि ननिहाल में एक टोटो था जो चार्ज में लगा हुआ था। बच्चे को शायद यह नहीं पता था कि टोटो चार्ज के बावजूद चालू ह...