झांसी, नवम्बर 20 -- झांसी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ई साइकिले बहुत कम समय में काफी लोकप्रिय हो गई है. लेकिन इनका समुचित रख रखाव न होने की वजह से अधिकांश खटारा हो गईं हैं। सबसे बड़ी समस्या इन्हें चार्ज करने की है। इसकी वजह है कि चार्जिंग स्टेशन या पाइंट नगर निगम परिसर में है। नही इनकी संख्या बहुत सीमित है। मात्र 181 साइकिलों में से अधिकांश साइकिलें लोगों ने मासिक किराए पर ले रखी हैं। जिन लोगों ने किराए पर ई साइकिलें ली हैं तो उन्हें रोजाना चार्ज कराना पड़ता है जोकि आसान काम नहीं है। साइकिल लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर चार्जिंग प्वाइंट पहुंचना पड़ता है, जहां पहले से लोग कतार में लगे होते हैं। ऐसे में बैट्री बदलने का जो काम पांच मिनट में हो सकता है उसमें कभी-कभी घंटे लग जाते हैं। ऐसे में लोगों ने महानगर के अन्य स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट ख...