गाज़ियाबाद, जनवरी 27 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शास्त्रीनगर में सोमवार देर रात एक इलेक्ट्रिक कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। कार घर के अंदर चार्जिंग पर लगी हुई थी। शुरुआती तौर पर आग कार के इंजन हिस्से में लगी और कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग ने कमरे की खिड़की और विंडो एसी को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक शास्त्रीनगर में गिरीश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह अलग-अलग कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। गिरीश ने बताया कि उन्होंने करीब एक साल पहले एक निजी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार खरीदी थी। रोज की तरह सोमवार रात करीब 11 बजे भी उन्होंने कार को घर के अगले हिस्से में खड़ा कर 15 एंपियर के चार्जिंग पॉइंट से चार्जिंग पर लगा रखा था। परिवार के सभी सदस्य घ...