लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ। मड़ियांव के फैजुल्लागंज स्थत लोहरमऊ में शनिवार तड़के एक ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ई-रिक्शे के अलावा वहां खड़ी दो बाइक व वाशिंग मशीन भी जल गईं। हालांकि, दमकल टीम पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। लोहरमऊ निवासी मुकेश पांडेय ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात को घर के अंदर खड़े ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगा दिया था। शनिवार सुबह साढ़े चार बजे पड़ोसी ने घर से आग की लपटें निकलते देखीं तो शोर मचा दिया। शोर होते ही आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने बिजली सप्लाई बंद कराई। लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। आग से दो बाइक, ई-रिक्शा और वाशिंग मशीन जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने घटना...