बुलंदशहर, मई 23 -- नगर क्षेत्र से करीब 25 साल पहले हुए लाखे हत्याकांड में चार्जशीट गायब होने के मामले में पुलिस की परेशानी बढ़ती जा रही हैं। नगर कोतवाली से भी करीब 15 साल पुराना अधिकांश रिकॉर्ड नष्ट कराया जा चुका है। ऐसे में नगर कोतवाली पुलिस के पास चार्जशीट की दूसरी कॉपी होने की उम्मीद भी दम तोड़ चुकी है। उधर, न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किए जाने पर रिसीविंग दी जाती है। उस रिसीविंग को भी 15 साल बाद नष्ट कर दिया जाता है। ऐसे में न्यायालय में चार्जशीट रिसीव कराई गई थी अथवा नहीं, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। बहरहाल, पुलिस अधिकारी अब केस की पुन: विवेचना समेत अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर रहे हैं, ताकि केस में अभियोजन की कार्रवाई पूर्ण कराई जा सके। यह है मामला 22 मई 1999 को लाखे सिंह की गोली मारकर हत्या की घटना हुई थी। इस घटना में मृ...