छपरा, फरवरी 22 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण की जिला स्तरीय निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को की गई। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एक -एक बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।एक वर्ष से अधिक कुल 91 मामले जिनमें अभी तक थानाध्यक्षों द्वारा चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया है ।इसपर संबंध में अविलंब चार्जशीट दाखिल करने का आदेश थानाध्यक्षों को दिया गया। इन सभी दर्ज कांडों में कितने में वारंट निर्गत किया गया, कितने निर्गत वारंट का तामिला कराया गया, कितने कोर्ट में प्रस्तुत किये गये तथा कितने में कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई। इस संबंध में कांडवार जानकारी देने को कहा गया।साथ ही अगली बैठक से पूर्व सभी मामलों को निष्पादित नहीं किए जाने की स्थिति में संबंधित थानाध्यक्ष के विरुद...