बलिया, जनवरी 23 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। चार्जशीट दाखिल करने तथा मुकदमे की धाराओं को बरकरार रखने के नाम पर वादी से बेटे के बैंक खाते में रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा को साक्ष्यों के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। थानाध्यक्ष की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2024 में दरोगा रमाशंकर यादव की तैनाती बांसडीहरोड थाने पर हुई थी। आरोप है कि स्थानीय थाने में पहले से दर्ज एक मुकदमे में आरोप पत्र प्रस्तुत करने के लिए एसआई रमाशंकर यादव ने अपने बेटे के स्टेट बैंक के खाते में 18 नवम्बर 2024 और 14 दिसम्बर 2024 को अलग-अलग धनराशि जमा कराई। इसके एवज में दरोगा ने मुकदमे में आरोपी पर लगी धाराओं को बनाए रखने का आश्वासन वादी को दिया था। उधर, मुकदमे के आरोपी ने उच्चाधिकारियों से घटना की निष्पक...