जामताड़ा, अगस्त 7 -- चार्जशीटेड साइबर आरोपी मनोज मंडल गिरफ्तार, भेजा जेल जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा साइबर थाना पुलिस में साइबर अपाचे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्री सीटर साइबर अपराधी मनोज मंडल को नारायणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से मोबाइल अरिजीत सिंह कार्ड एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड सहित अन्य चीज बरामद की गई है। यह कार्रवाई एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस की ओर से किया गया है। इस मामले की जानकारी साइबर डीएसपी डीके वर्मा ने दी। मौके पर डीएसपी वर्मा ने बताया कि एसपी राजकुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में एसआई बिनोद सिंह, एएसआई स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम कशियाटां...