सासाराम, अगस्त 6 -- डेहरी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पूर्व सभी थानों की पुलिस छोटे-बड़े अपराधियों का लिस्ट बनाकर उन्हें भीतर करने की तैयारी शुरू कर दी है। गुंडों और माफियाओं के लिए पुलिस की ओर से अलार्म बजने लगा है। गृह विभाग और बिहार पुलिस मुख्यालय अब सख्त मोड में है। डीजीपी विनय कुमार ने सभी थानेदारों को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए। बताया कि थाने में चार्जशीटेड अपराधियों की सूची अपडेट होगी। उनकी नियमित परेड कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...