नई दिल्ली, जनवरी 19 -- स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बैटरी कैपेसिटी को लेकर नई रेस शुरू हो चुकी है। हाल ही में OnePlus ने चीन में 9000mAh बैटरी वाले Turbo 6 को लॉन्च किया था और अब Realme इस रेस को एक कदम आगे ले जाने की तैयारी में है। कंपनी ने भारत के लिए अपने नए स्मार्टफोन Realme P4 Power को टीज कर दिया है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 10001mAh की दमदार बैटरी होगी। यह बैटरी इसे भारत में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन बना सकती है। Realme के हेड ऑफ प्रोडक्ट मार्केटिंग फ्रांसिस वॉन्ग ने X (पहले Twitter) पर एक वीडियो रीपोस्ट कर बैटरी कैपेसिटी कन्फर्म की है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 1650 चार्जिंग साइकल के बाद भी 80 प्रतिशत हेल्थ बनाए रखेगी। इतना ही नहीं, Realme P4 Power के साथ 8 साल की बैटरी लॉन्गेविटी गारंटी भी दी जाएगी, जो इस सेगमेंट...