गोरखपुर, सितम्बर 29 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला कस्बा के बेवरी चौराहे के पास स्थित एक दुकान पर चोरी का चार्जर बेचने आए युवक पर दुकानदार को शक हो गया। उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने के पहले आरोपित युवक भांप गया और भागकर पोखरे में कूद गया। भीड़ ने उसे घेर लिया। इसी दौरान पहुंची पुलिस ने लोगों की सहयोग से उसे पकड़ लिया और थाने ले गई। जांच में पता चला कि जिस ई-रिक्शा से वह आया था, वह भी राजघाट इलाके से चोरी किया गया था। इस मामले में राजघाट थाने में ई-रिक्शा चोरी का केस दर्ज है। थाना क्षेत्र के बिसरा गांव स्थित मंदिर के पुजारी और हरपुर गांव निवासी सुरेश के ई-रिक्शा का चार्जर चोरी हो गया। उन्होंने कस्बा के बेवरी चौराहा स्थित जिस दुकान से ई-रिक्शा लिया था। उसको सूचना देकर दूसरा चार्जर ले गए थे। उसी दुकान पर दोपहर में एक युवक ई रि...