नई दिल्ली, जुलाई 21 -- स्मार्टफोन इंडस्ट्री लगातार बैटरी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ रही है। अब एक ऐसा बदलाव होने वाला है, जो मोबाइल बैटरी कैपेसिटी का मतलब ही बदल कर रख देगा। जहां अब तक 5000mAh से 7000mAh बैटरी वाले फोन आम हो गए थे, वहीं आने वाले साल में पहली बार एक ऐसा स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दे सकता है, जिसमें 10000mAh की बैटरी होगी। चीन के लोकप्रिय टिप्सटर Digital Chat Station ने हाल ही में Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक ऐसे स्मार्टफोन की ओर इशारा किया है जो 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है और जिसमें 10,000mAh की बैटरी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसका फोकस ज्यादा पावर और लंबा बैटरी बैकअप देने पर होगा। यह भी पढ़ें- सरकारी ऐप के चक्कर में WhatsApp की छुट्टी, बैन ल...