समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- वारिसनगर। प्रखंड क्षेत्र के पुरनाही पंचायत के चारो गांव के वार्ड 9 स्थित मिडिल स्कूल के समीप शनिवार की दोपहर पांच घर में आग लग जाने से दो बाइक समेत लाखों की संपति जलकर राख हो गयी। आग कैसे लगा रहस्यमय बना हुआ है। हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। उधर शोर सुनते ही स्थानीय लोगों ने चापाकल एवं पंपिंग सेट चलाकर आग पर काबू पा लिया। अग्निपीड़ितों में कैलाश राम, राम बाबू राम, दशरथ राम, राजू राम, श्याम राम शामिल हैं। इनके घर के सभी समान, पैसा एवं जेवरात के अलावा दो बाइक भी धू धू कर जल गया। बताते हैं कि घटना के समय सभी खेत में थे। जब आग की लपटें उठी और शोर हुआ तो सभी काम छोड़कर भागे एवं आग बुझाने में लग गये। ग्रामीण मंगनु पासवान, धीरज कुशवाहा, अनिल दास, शत्रुघ्न राम, जगदीश राम आदि के अथक प्रय...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.