मथुरा, दिसम्बर 30 -- थाना जैंत के गांव नगला नेता में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर गोली मारकर युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किये गये चार नामजदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गांव में घुमाया। इसके बाद इनका चालान किया। वहीं दूसरी ओर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कराया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी बल तैनात है। बताते चलें कि रविवार रात गांव नगला नेता में राजनीतिक रंजिश के चलते विवाद हो गया था। पथराव के साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग में उदयवीर के बेटे राधाकिशन की गोली लगने से मौत हो गयी थी और अनिल गंभीर रूप से घायल हुआ है। आनन-फानन में एसएसपी श्लोक कुमार ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने को पुलिस टीम गठित की थीं। थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बत...