बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच। घटना के मुख्य आरोपी करार दिए गए विजय मौर्या, उसकी पत्नी धीरज कुमारी, बेटियां प्रियांशी व प्रियांशी के शव को लेने बुधवार रात नौ बजे तक कोई परिजन नही पहुंचा। जिस भाई अजय से पटरी नहीं खाती थी, वह पुलिस थाने पर पूछताछ को ले जाया गया है। एक भाई बिहार में है। शायद ही उसे भाई, भाभी व भतीजियों की झुलस कर हुई मौत की जानकारी हुई हो। बेटी मुकेरिया गांव में ब्याही गई थी। जो रिसिया मोड़ के पास किसी गांव के पास है। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद वहां पहुंची बेटी दामाद को चारों शव सौंप दिए गए थे। उन्होंने कहा अंतिम संस्कार किया होगा। इसकी कोई जानकारी नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...