चंदौली, दिसम्बर 8 -- चंदौली, संवाददाता। जिले के चारों विस में एसआईआर का कार्य तेजी से चल रहा है। बीएलओ और संबंधित अधिकारी एसआईआर डाटा ऑनलाइन फीड कराने में लगे हुए हैं। चारों विस में अब तक करीब दो लाख के करीब शिफ्टेड और मृतक एवं डबल मतदाता चिह्नित किए गए हैं हांलाकि प्रत्येक बूथों पर गणना प्रपत्रों की जांच करने के साथ ही उसको दुरूस्त कराया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11 दिसंबर तक एसआईआर की प्रक्रिया चलेगी। निर्धारित समय सीमा के तक जिले में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद नाम काटने को लेकर सही आंकड़ा प्राप्त हो पाएगा। फिलहाल अधिकारी गणना प्रपत्रों की जांच कराने में लगे हुए हैं। वहीं बूथों पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। जिले के मुगलसराय विधानसभा में कुल 424727 मतदाता हैं। इसमें 422603 मतदाताओं...