किशनगंज, अक्टूबर 24 -- किशनगंज। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की तारीख समाप्त होने के बाद किशनगंज जिले के चारों विधानसभा सीट के लिए कुल 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चारों विधानसभा मिलाकर कुल 9 उम्मीदवारों ने पर्चा वापस ले लिया, जबकि एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया। किशनगंज के चारों विधानसभा बहादुरगंज, कोचाधामन, ठाकुरगंज, किशनगंज सदर सीट के लिए 11 नवंबर को होने वाले मतदान होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विशाल राज ने गुरूवार को प्रेस वार्ता कर चुनाव से संबंधी जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले के चारों विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 11, 25, 959 है। जिसमें 600253 पुरूष व 525670 महिला मतदाता शामिल हैं। जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 36 है। इस बार 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 26359 है। प्रत्य...