भभुआ, नवम्बर 9 -- डीएम ने कहा, जिन्हें मतदाता पर्ची नहीं मिली है वह बीएलओ से संपर्क कर प्राप्त करें मतदाताओं से 11 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर वोट देने की अपील की भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन को लेकर कैमूर जिले के सभी चारों विधानसभा रामगढ़, मोहानियां, भभुआ व चैनपुर में रविवार को मतदाता पर्ची वितरण का कार्य संपन्न हो गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्चियों का वितरण किए। इस पर्ची में मतदाता का नाम, बूथ संख्या, मतदान केंद्र का नाम तथा मतदान की तिथि एवं समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता पर्ची केवल सूचनात्मक दस्तावेज है, इसे पहचान पत्र के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदान के दिन मतदाता को ...