एटा, नवम्बर 30 -- जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में जल्द ही उच्च क्षमता वाले पंचायत उत्सव भवन का निर्माण किया जाएगा। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों के लिए एक स्थायी और आधुनिक केंद्र प्रदान करेगी। पंचायती राज विभाग ने इस परियोजना को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद राशिद के अनुसार एटा सदर विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले पंचायत उत्सव भवन के निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुसाड़ी में जमीन चिन्हित कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य के बाद अब निर्माण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि जलेसर, अलीगंज और मारहरा विधानसभा क्षेत्रों में पंचायत उत्सव भवन के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है। संबंधित विभाग जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया ...