गौरीगंज, नवम्बर 4 -- गौरीगंज। संवाददाता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा जनपद की चारों विधानसभाओं में भव्य एकता यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्र में एकता, अखंडता और समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। एकता यात्रा की तैयारी के लिए मंगलवार को भाजपा ने चारों विधानसभाओं में बैठक किया। जिनमें प्रमुख पदाधिकारियों ने यात्रा की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया और इसे भव्य एवं सफल बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार की। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि राष्ट्र की एकता, दृढ़ता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनके लौह संकल्प और कर्मशीलता ने भारत को अखंड स्वरूप प्रदान किया। बैठकों में यह भी निर्णय लिया गया कि एकता यात्रा के दौरान राष्ट्रभक्ति गीतों, देशभक्ति नारों और सरदार पटेल के जीवन स...