किशनगंज, अक्टूबर 10 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दृष्टिगत समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में गुरुवार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज एवं कोचाधामन - के आर.ओ.के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान प्रत्येक आर.ओ. द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में किए जा रहे तैयारी कार्यों की जानकारी दी गई तथा निर्वाचन कार्य के विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं उत्तरदायित्वपूर्ण है, अत: सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें। उन्...