जौनपुर, अक्टूबर 17 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गौराबादशाहपुर कस्बे का ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला बुधवार की रात धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चारों भाईयों श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का मिलन देख श्रद्धालुओं की आंखें भर आईं। इस दौरान पुष्पवर्षा के साथ जयकारे लगे। आकर्षक झांकियां और लाग देख दर्शक निहाल हो उठे। भरत मिलाप देखने हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात कस्बे के गौरा और बंजारेपुर रामलीला और भरत मिलाप समिति ने डीजे एवं जय श्रीराम के जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। इसकी धुन पर युवा थिरकते नजर आये। शोभायात्रा में नाच-गाने के साथ ही दर्जनों आकर्षक लाग और झांकियां शामिल रहीं। भरत मिलाप मेले का पूरी रात लोगों ने आनंद लिया। शाम से ही दर्शकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। जुलूस का समापन गुरुवार को सूर्योदय के साथ हुआ। कस्ब...