भदोही, अक्टूबर 22 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सारीपुर गांव में बुधवार की भोर में आयोजित भरत मिलाप में चारों भाइयों का मिलन देख भक्तों की आंखे नम हो गई। भरत मिलाप में प्रभु श्रीराम- माता सीता और लक्ष्मण संग वीर हनुमान को पूरे गांव में रथ पर बिठाकर घुमाया गया।ग्राम वासियों ने भगवान श्रीराम के ऊपर पुष्प वर्षा की। फिर मेला प्रांगण में पहुंचने पर भरत शत्रुघ्न उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़ते हैं। चारों भाई आपस में गले मिलते हैं फिर मंत्रोचार के साथ भरत राम को गद्दी देते हुए उन्हें अयोध्या का राजा घोषित करते हैं। भगवान श्रीराम के जय जय कार से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो जाता है। मेले में जहां बच्चों ने खूब खिलौने तथा तरह- तरह के व्यंजनों का लुफ़्त उठाया। वहीं, महिलाओं ने भी अपने गृहस्थी से संबंधित समानों का क्रय भी किया l व्यवस्था में ...