देहरादून, जून 22 -- बीकेटीसी अध्यक्ष बोले तेजी से बढ़ रहा है उत्तराखंड में तीर्थाटन सरकार की नीतियों के कारण राज्य के सभी मंदिरों में बढ़े श्रद्धालु देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में चारों धामों के साथ ही अन्य मंदिरों, धामों में भी तीर्थ यात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार की नीतियों के कारण तेजी से तीर्थाटन बढ़ रहा है। बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी बोले की श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है। मंदिर समिति के सहवर्ती मंदिरों में भी तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ी है। प्रदेश सरकार और मंदिर समिति की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। कहा कि यह कहना गलत है कि धामों में तीर्थ यात्रिय...