देवघर, जून 24 -- देवघर कार्यालय संवाददाता भारतीय जनता पार्टी की ओर से देवघर प्रखंड में देवघर नगर, जसीडीह नगर, देवघर प्रखंड व मानिकपुर सिमरा मंडल अध्यक्ष धनंजय खवाड़े, ईश्वर राय, संजय राय और विष्णु रावत के नेतृत्व में एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन का कार्यक्रम देवघर अनुमंडल कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री राज पलिवार ने कहा कि जिस प्रकार झारखंड की जनता ने विश्वास कर हेमंत सोरेन को कुर्सी पर बैठाया, जो-जो वादे कर झामुमो गठबंधन सत्ता में आई, एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी। चारों तरफ भ्रष्टाचार से घिरी झारखंड सरकार है। हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर बिजली, पानी की व्यवस्था, अवैध बालू, पत्थर, कोयला लूट और बेरोजगारी जिस प्रकार झारखंड में चरम पर है, भारतीय जनता पार्टी उसका पुरजोर विरोध करती ...