नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ जुटी थी। रेलवे बोर्ड ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।क्यों मची भगदड़ हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि स्टेशन के सभी प्लटफॉर्म पर बहुत ज्यादा भीड़ थी। मगर प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14 और 15 पर स्थिति बदतर थी। रेलवे द्वारा ट्रेनों के ठहरवार को लेकर बार-बार प्लेटफॉर्म नंबर बदलने की एनाउंसमेंट के चलते भगदड़ मच गई। वहीं रेलवे के आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी थी। प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर बनारस सुपरफास्ट स्पेशल खड़ी थी। वहीं, स्वतंत्रता सेनान...