बक्सर, नवम्बर 11 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत विधानसभा चुनाव क्षेत्र ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव व राजपुर (अ.जा.) में चुनाव के लिए जारी अधिसूचना अनुसार आगामी 14 नवंबर को मतगणना होगी। जबकि बीते 06 नवंबर को चारों विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गये थे। ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव के सफल संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव क्षेत्र के लिए मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिसके नाम, सम्पर्क नम्बर, ई-मेल आईडी व आवासन स्थल की जानकारी दी गई है। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित रामरेखा घाट रोड स्थित जिला अतिथि गृह यानी सर्किट हाउस में सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक उक्त प्रेक्षकों से मिला जा सकता है। ऐसे में उक्त वर्णित चुनाव क्षेत्र से संबंधित शिकायत या फिर अन्य आवश्यक सूच...