भागलपुर, सितम्बर 28 -- शारदीय नवरात्र को लेकर शहर में चारों ओर दुर्गा सप्तशती का अखंड पाठ गुंजायमान हो रहा है। सभी दुर्गा मंदिरों में देर रात तक महिलाएं परंपरागत गीत गाती हुई नजर आ रही है। मूर्ति कलाकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। जगह-जगह भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। शारदीय नवरात्र के महाष्टमी का दिन ज्यों-ज्यों करीब आ रहा है, त्यों- त्यों भक्तों में उमंग और उत्साह बढ़ता जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...