नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- स्पेन, पुर्तगाल और दक्षिणी फ्रांस के कुछ हिस्सों में सोमवार को भीषण ब्लैकआउट देखा गया। इसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए। बिजली की सप्लाई बाधित होने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। स्पेन के सरकारी बिजली नेटवर्क ऑपरेटर रेड इलेक्ट्रिका ने एक्स पर कहा, 'हम देश के उत्तर और दक्षिण में बिजली बहाल करने में सफल रहे हैं।' पुर्तगाल के आरईएन ऑपरेटर ने बताया कि पूरा इबेरियन प्रायद्वीप प्रभावित हुआ है। साथ ही फ्रांस के कुछ हिस्सों में भी असर देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...