औरैया, दिसम्बर 30 -- बिधूना क्षेत्र की अधिकांश गौशालाएं बदहाल स्थिति में हैं। चारे और पानी की कमी से गोवंश कमजोर होकर बीमार पड़ रहे हैं और कई की मौत भी हो रही है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते गोवंश आश्रय स्थलों में सड़ा-गला चारा खिलाए जाने और समुचित देखभाल न होने के आरोप लग रहे हैं। हालात यह हैं कि कई स्थानों पर मृत गौवंशों को लापरवाही से दफनाया गया, जिन्हें आवारा कुत्ते मिट्टी खोदकर नोचते नजर आए। मंगलवार को बसई और डोडापुर स्थित गोवंश आश्रय स्थलों में मृत गोवंशों के अवशेषों को कुत्तों द्वारा नोचे जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और संबंधित अधिकारियों ने गोशालाओं का निरीक्षण किया। इसी दौरान डोडापुर ग्राम पंचायत के प्रधानपति पर गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया, हालांकि...