अलीगढ़, सितम्बर 9 -- हरदुआगंज। थाना क्षेत्र के गांव निधाैला में रविवार की शाम को खेत पर चारा काटने गए किसान की चारे की गठरी के नीचे दबकर मौत हो गई। घर ना पहुंचने पर तलाश करने पर देर रात उसका शव खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव निधाैला के मुंशी सिंह के चार बेटों में तीसरे नंबर का मदन रविवार की शाम को खेत पर चारा काटने गया था। खेत में भरे पानी में मदन अकेला चारे की भारी गठरी को उठाने के प्रयास में गठरी के नीचे दब गया, और उसकी मौत हो गई। देर रात तक घर ना लौटने पर स्वजन व ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे रहे, रात करीब 11 बजे उसे खोजते हुए खेत में पहुंचे जहां मदन 40 वर्ष का शव पानी में गठरी के नीचे दबा मिला। मृतक मदन चार बच्चों का पिता था। जिसकी मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हि...