जमशेदपुर, जुलाई 27 -- जमशेदपुर। भाकपा (माले) के संस्थापक और नक्सलबाड़ी किसान आंदोलन के प्रणेता शहीद चारू मजूमदार की 53वीं पुण्यतिथि के अवसर पर माले कोल्हान प्रमंडल द्वारा 28 जुलाई को मनीफीट स्थित शर्मा बस्ती में जलि सभा का आयोजन किया जाएगा।माले नेता सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि इस बार भी पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक चारू मजूमदार की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित होंगे। कार्यक्रम रजक समाज के सामुदायिक भवन के सामने आयोजित किया जाएगा। 28 जुलाई 1972 को कोलकाता के लालबाजार थाना लॉकअप में पुलिस की टॉर्चर से चारू मजूमदार की मृत्यु हो गई थी। माले नेताओं ने इसे सुनियोजित हत्या बताया था। कार्यक्रम में पार्टी की नीतियों, विचारों और चारू मजूमदार के बलिदान को याद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...