शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। पंजाबी महासभा में चारू आहूजा की मृत्यु से काफी आक्रोश है। इसी के चलते मृतका के पिता मुकेश आहूजा ने पंजाबी महासभा के साथ पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात कर जल्द चारू आहुजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पीड़ित परिवार को दिलवाकर मौत का कारण सार्वजनिक किये जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि मुकदमे में नामजद अभियुक्तों की जांच कर गिरफ्तारी करवायी जाये। प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये तथा दोनों आस्पतालों की जांच करवाने की मांग करते हुए चारू का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा उसकी बच्ची के जन्म प्रमाण पत्र को डॉक्टरों से दिलवाये जाने की मांग की है।पुलिस अधीक्षक ने महासभा की मांग पर तत्काल पीएम रिपोर्ट देने के लिए सीओ सिटी को आदेश दिए और पूरे प्रकरण की जांच एसपी सिटी को दी। एसपी ने कहा कि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्...