नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चारू ऑनलाइन कपड़े बेचती नजर आ रही हैं। वह अपने दर्शकों को गुलाबी रंग का कॉटन बांधनी प्रिंट कुर्ते के बारे में बता रही हैं। चारू का वीडियो देख लोग दंग रह गए हैं। वे चारू की हिम्मत की दात दे रहे हैं।लोगों के कमेंट एक ने लिखा, "चारू बोल्ड, सुंदर और इंडिपेंडेंट हैं।" दूसरे ने लिखा, "चारू के साहस को सलाम।" तीसरे ने लिखा, "चारू ने पहले अपने पति के दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई। ये भी नहीं देखा कि वह सुष्मिता सेन का भाई है। फिर पैसे कमाने के लिए स्टोर खोला और अब ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं। रिस्पेक्ट!" View this post on Instagram A post shared by Namaste Bollywood (@namastebollywood.in)

साल 2019 में हुई थी...