रामगढ़, जुलाई 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले ने गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में सोमवार को संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार की 53वीं शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाया। सर्वप्रथम में उपस्थित लोगों ने चारु मजूमदार के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री, आरडी मांझी, बिजेंदर प्रसाद, धनेश्वर पुरी, राजेंद्र गोप, ने चारु मजुमदार की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया। इनलोंगों ने कहा 28 जुलाई भाकपा माले का पुनर्गठन का दिन भी है। इसलिए पार्टी संगठन को मजबूत करने का चारु मजुमदार के बताए रास्तों पर चलने के लिए संकल्प लेना होगा। भाकपा माले के जिला सचिव पच्चु राणा ने अध्यक्षता और प्रखंड सचिव अशोक गुप्ता ने संचालन की। इस अवसर पर शइद अंसारी, ...