बदायूं, फरवरी 5 -- सर्दी के दिनों में चारा का संकट देखते हुए खाली पशुओं को गोशाला में ले जाकर बांध दिया है। जबकि गांव से खेतों तक दर्जनों गोवंश छुट्टा घूम रहे हैं जिनको गोशाला में नहीं रखा गया है। इसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए शिकायत की है। जिसमें कहा कि पालतू पशुओं को गोशाला से हटाया जाये और छुट्टा गोवंश को इसमें रखा जाये। इसको लेकर ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम सचिव और अधिकारियों पर आरोप लगाया है।मामला जगत ब्लाक के गांव अहोरामई का है। ग्राम अहोरामई के अधिकारियों ने ब्लाक जगत के बीडीओ और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है दर्जन भर ग्रामीणों ने करीब 20 पालतू गोवंश को दूध न देने पर चारा संकट को लेकर गोशाला में ले जाकर बांध दिया है। जबकि गांव और खेतों में दर्जनों गोवंश घूम रहे हैं इनको इसमें ग्राम प्रधान और सच...