रामपुर, अगस्त 18 -- थाना टांडा के चौकी दढ़ियाल में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कोसी नदी के पानी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। युवक नदी के पास पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा था। गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। सूचना पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने करीब आधा घंटे बाद उसका शव नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना थाना टांडा के चौकी दढ़ियाल की है। यहां के रहने वाले मोहम्मद शालिम पुत्र जाकिर अली 19 वर्ष रविवार शाम 6:30 बजे पशुओं का चारा लेने के लिए कोसी नदी के पास गया था। अचानक पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। पहाड़ी क्षेत्र में लगातार वर्षा होने के कारण कोसी नदी उफान पर है। जिस कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जलस्तर बढ़ा होने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। युवक क...