लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- रविवार सुबह घर से जानवरों के लिए चारा लेने निकले लोनियनपुरवा गांव के दस वर्षीय बालक का शव सोमवार दोपहर उतराता मिला। उसके बाढ़ के पानी डूबने की आशंका है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के लोनियनपुरवा गांव के छोटेलाल का दस वर्षीय लड़का ज्ञानेंद्र रविवार सुबह जानवरों के लिए चारा लेने घर से निकला था। शाम को अंधेरा होने तक उसके वापस न लौटने पर घरवालों ने उसको रात भर खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार दोपहर ग्रामीणों ने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पास बाढ़ के पानी में उसका शव उतराता देखा। सूचना पाकर उसके घर रोना-पीटना शुरू हो गया। झंडी पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...