बिजनौर, अगस्त 13 -- चांदपुर थानाक्षेत्र के जलीलपुर ब्लाक के गांव मीरापुर खादर में मंगलवार शाम भैंसा बुग्गी पर चारा लेने जा रहा एक परिवार महती नदी में बह गया। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिवार को बचाया, लेकिन भैंसा बुग्गी पानी के तेज बहाव में बह गई। फिलहाल परिवार के बचने से ग्रामीणों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। पिछले कई दिनों से पड़ रही बारिश और पहाड़ों पर जलप्रलय के कारण गंगा नदी पूरे उफान पर है। चांदपुर थानाक्षेत्र के जलीलपुर ब्लाक में भी गंगा अपने रौद्र रूप में चल रही है। कई दिनों से आई बाढ़ से पशुओं के चारे की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके चलते ही ग्राम पंचायत मीरापुर खादर माजरा मुजफ्फरपुर खादर निवासी किसान जयपाल सिंह अपनी पत्नी बबीता देवी, 13 वर्षीय पुत्री रीता और 9 वर्षीय पुत्र कार्तिक के साथ गांव से मीरापुर की ओर...